ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस नैनीताल की मासिक बैठक श्रीमती मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई
नैनीताल l ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस नैनीताल की मासिक बैठक श्रीमती मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई l इस बैठक का मुख्य एजेंडा पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया व रति कागजों से सजावटी सामान कैसे तैयार किया जा सकता है l कार्यशाला की सराहना की गई वह रंग वाली पिछोढ़ा स्वास्तिक के साथ जो शुभ चिन्ह बनते हैं वर्तमान समय में इसका दुरुपयोग आजकल बहुत किया जा रहा है इसका उपयोग अगर फैशन में कर रहे हैं तो इसमें स्वास्तिक व शुभ चिन्ह को ना आंका जाए इस विषय पर वार्ता हुई l बैठक में सदस्य श्रीमती मुन्नी तिवारी अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सनवाल उपाध्यक्ष ममता पांडे सचिव प्रीति शर्मा उपसचिव गीता पांडे उप सचिव मंजू कौटलिया स्टैंडिंग कमेटी मेंबर शांति मेहरा सरक्षक मीनू ब बुधला कोटी डॉ सरस्वती खेतवाल नंदिनी पंत पार्वती मेहरा तारा बोरा आदि बैठक में मौजूद रहे l