मंदाकिनी सदन को हराकर मोनाल सदन ने जीता खिताब
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अंतर सदन वरिष्ठ ब्वॉयज वालीबॉल टूर्नामेंट 2024-2025 के अंतर्गत मोनाल सदन ने संघर्षपूर्ण मैच में मंदाकिनी सदन को 2-1 जीतकर खिताब पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड़ स्थित द हैरिटेज स्कूल में अंतर सदन वरिष्ठ ब्वॉयज वालीबॉल टूर्नामेंट 2024-2025 के अंतर्गत मोनाल सदन एवं मंदाकिनी सदन की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच में मोनाल सन ने टॉस जीतकर पहले सर्व करने का निर्णय लिया। मैच के शुरूआती दौर से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार मैच देखने को मिला और एक दूसरे पर अंक जुटाने शुरू किये।
मैच में दोनों ओर के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और अंतिम समय में मोनाल सदन ने मैच को 2-1 के सेट स्कोर से जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस अवसर पर टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी मदाकिनी सदन को अमित रावत को प्रदान किया गया और आज के खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाग मोनाल सदन के रोहित नेगी को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीमों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, वरिष्ठ समन्वयक हरजीत कौर, कनिष्ठ समन्यवक सारिका जैन, पीटीआई संजय कैनी के साथ ही अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।