जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में मंगलवार को 9 नवम्बर 2024 को राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

नैनीताल l जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में मंगलवार को 9 नवम्बर 2024 को राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया राज्य स्थापना की 25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी।जिसमें विद्यालयों,कालेजों,सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताया कि 6 नवम्बर से स्थापना सप्ताह शुरु होगा जो 12 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। बताया कि 6 नवम्बर को स्वच्छता कार्यक्रम, 7 नवम्बर को उत्तराखंड प्रवासी कार्यक्रम, 8 विभिन्न को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जाएगा। 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल में डीएसए मैदान में सुबह 7 बजे से मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी और सुबह 8 बजे जू रोड स्थित शहीद स्मारक और राज्य आंदोलकारियों, शहीदों की गौरव गाथा आदि कार्यक्रम किए जाएंगे l 10 और 11 नवम्बर को कृषि कल्याण, बाल विकास के तहत आगनबांडी केंद्रों में कार्यक्रम और 12 नवम्बर को इगास पर्व मनाया जाएगा। जिसके लिए नोडल नामित किए गए हैं। बैठक एसपी क्राइम हरबंस सिंह, एसडीएम केएन गोस्वामी, पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
……………………………………..

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad