सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद (बजरंग दल) की बैठक संपन्न हुई

नैनीताल l सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद (बजरंग दल) की एक बैठक हुई विभाजन 1947 विभाजन विभाषिका दिवस नैनीताल मे गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य वक्ताओं द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस पर विस्तृत प्रकाश डाला गया l कार्यक्रम में निम्न लोक उपस्थित रहे जिला सहमंत्री विवेक वर्मा,प्रखंड अध्यक्ष राजीव साह , प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश नौटियाल, प्रखंड मंत्री अरूण कुमार (बजरंग दल संयोजक)गौरव हार्पर ,सह संयोजक कुनाल बेदी , विद्यार्थी प्रमुख रितिक कुमार , साप्ताहिक मिलन प्रमुख हर्षित , खंड ज्योलिकोट संयोजक कमलेश जीना, राम सेवा दल अध्यक्ष मनोज कुमार आदित्य जतिन कुमार रितुल कुमार विवेक कुमार सचिन कीर्ति आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement