केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति व निगरानी दिशा की बैठक हुई संपन्न


नैनीताल l सर्किट हाउस काठगोदाम में केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति व निगरानी दिशा की बैठक मैं ब्लॉक प्रमुख भीमताल ने कहा आवंटित गाड़ी से कूड़ा निस्तारण हो पाना संभव नहीं है प्रमुख ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाने से भी मना किया पहाड़ी क्षेत्रों के भौगोलिक स्थिति भिन्न है ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर जाना गाड़ी का चलना सम्भव नहीं है ब्लॉक का टचिंग ग्राउंड सलडी मैं हे यहां का मार्ग भी कच्चा है भीमताल ब्लॉक द्वारा पूर्व से ही कूड़ा निस्तारण हेतु 1वर्ष से भी अधीक समय से कूड़ागाड़ी चलाई गईं हैं भीमताल ब्लॉक की अधिकास ग्राम पंचायतो के मार्गो मैं चढ़ाई हे उंचाई पर हे आवंटित कूड़ा गाड़ी हेतू पंचायती राज मंत्री , जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना प्रबंधक स्वजल को भी अवगत कराया गया है की उंचाई वाले छेत्र में गाड़ी का चलना सम्भव नही हे कूड़ा निस्तारण हेतु इस आवंटित गाड़ी से उच्च न्यायालय के नियमो का पालन हो पाना संभव नहीं है पहाड़ी मार्गो हेतू उपयुक्त गाड़ी जो सभी मानकों को पूरा करती हो की माग की जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण सम्भव हो सके ताकि उच्च न्यायालय के नियमो का पालन हो सके

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement