श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की रविवार को सभा भवन में बैठक संपन्न हुई

श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की रविवार को सभा भवन में बैठक संपन्न हुई l जिसकी अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बवाड़ी ने किया । बैठक में कार्यकारिणी ने सभी श्रद्धालुओं , सांसद नैनीताल ,विधायक नैनीताल सहित दानदाताओं ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा नागरिकों को वर्ष के कार्यक्रमों में सहयोग हेतु धन्यवाद किया है । बैठक में तय हुआ कि पौष के प्रथम रविवार 15 दिसंबर 24 को अपराह्न 3 बजे होली का शुभारंभ होगा तथा मिथिलेश पांडे , सतीश पांडे एवं गिरीश भट्ट को इसकी जिम्मेदारी दी गई है । बैठक में मकरसंक्रांति 14 जनवरी 25 को खिचड़ी भोज आयोजित करने तथा बसंत पंचमी 2 फरवरी 25 को सामूहिक उपनयन संस्कार जनेऊ सभा भवन में आयोजित करने तथा शिवरात्रि 25 फरवरी 25 होली महोत्सव 2025 , तथा प्रतिपदा नववर्ष का कार्यक्रम 30 मार्च को आयोजित करने के निर्णय के साथ इन कार्यक्रमों पर चर्चा हुई । बैठक में जनेऊ हेतु पूर्व में सभा भवन में पंजीकरण कराने का निवेदन भी किया गया । बैठक में गिरीश जोशी ,अशोक साह ,बिमल साह ,बिमल चौधरी , राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह , ललित साह ,अनूप शाही, राजेंद्र बजेठा,घनश्याम लाल साह ,प्रॉफ ललित तिवारी उपस्थित रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण कट ऑफ डेट 2024 नियमावली शीघ्र ज़ारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 172वें दिन भी जारी रहा।
Ad
Advertisement