लोक अदालत का आयोजन किया गया

नैनीताल l 161 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें  मुब0 14147882 समझौता धनराशि रही, ज्योति बाला सिविल जज सी0डि0 दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता सुनील तिवारी की पीठ द्वारा 117 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें  मुब0 2873211 रू0 समझौता धनराशि रही। आदर्श त्रिपाठी सिविल जज जू0डि0 दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता दिनेश चन्द्र की पीठ द्वारा 139 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 2737543 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 110 मामलों का निस्तारण कर मुब0 4736565 रू0 समझौता धनराशि रही। सयन सिंह अपर जिला जजए दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता गणेश कुमार की पीठ द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 3495780 समझौता धनराशि रही। इसी क्रम में राजीव धवन सिविल जज सी0डि0 दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता  विनोद कुमार की पीठ द्वारा 47 वादों का निस्तारण किया गय जबकि  सिद्धार्थ कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता कु0 सुभाना तबस्सुम की पीठ द्वारा 46 वादों का निस्तारण किया गय एवं प्रीलीटीगेशन के 18 मामलों का निस्तारण कर मुब0 1926833 रू0 समझौता धनराशि रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने शुक्रवार को ठंडी सड़क पर सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्य और प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे रेलिंग आदि के कार्यों का निरीक्षण किया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement