सरोवर नगरी में अब बढ़ने लगी है ठंड, सजने लगा है गर्म कपड़ों का बाजार

नैनीताल l सरोवर नगरी में अब मौसम बदलने लगा है अब यहां सुबह व शाम को ठंड बढ़ने लगी है जिसके चलते लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं यहां गर्म कपड़ों का बाजार भी अब सजने लगा है l यहां पहुंचे पर्यटक भी अब गर्म कपड़ों की खरीदा बीकेरी करने लगे हैं पिछले कई दिनों से यहां हो रही बारिश के बाद अब ठंड में एकदम इजाफा हो गया है जिसके बाद नगर वासियों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं नगर में लगातार सुबह शाम के वक्त मौसम बदल रहा है सुबह के वक्त ठंड काफी तेजी से बढ़ने लगा है जबकि दोपहर में यहां धूप खिलने से कुछ राहत मिल रही है l आमतौर पर दीपावली के आसपास यहां का मौसम बदलने लगता है तथा ठंड पड़नी शुरू हो जाती है मल्लीताल भोटिया मार्केट तिब्बती मार्केट तथा पंत पार्क में दुकानों में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है l पंत पार्क की दुकानों में गर्म कपड़े आसानी से काफी कम दामों में खरीदे जा सकते हैं l







