जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में आज विकास खंड रामगढ़ के परिसर में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी की अध्यक्षता में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था ।

रामगढ़ l जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में आज विकास खंड रामगढ़ के परिसर में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी की अध्यक्षता में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर हेतु हर्ष बहादुर चन्द्र जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को नोडल अधिकारी नामित किया गया था । न्याय पंचायत रामगढ़ के लाभार्थियों द्वारा शिविर में पहुंचकर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ शिविर का लाभ उठाया । शिविर में चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, विकास खंड, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवम उद्यान विभाग, जिला परियोजना प्रबंधक एवम पंचायती राज विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी शिविर में उपस्थित जनता को दी गई । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा 26 राशन कार्ड में संशोधन संबंधी कार्य/ के वाई सी संबंधी कार्य करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि नए राशन कार्ड विभाग में वर्तमान में राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं । शासन से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जनपद को पी एच एच और अंत्योदय अन्न योजना हेतु दिए गए लक्ष्य के अनुरूप राशन कार्ड बन जाने के कारण वर्तमान में कैपिंग लगी हुई है जिससे आज की तारीख में नैनीताल तहसील में 12 कार्ड अंत्योदय और 974 राशन कार्ड पी एच एच के वेटिंग में चल रहे हैं । खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत प्राथमिक परिवार और अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को वर्तमान में निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है । शिविर में विभिन्न विभागों को कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण / समाधान किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement