तृतीय द हैरिटेज स्कूल आमंत्रण अंतर विद्यालय जंटर एवं वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस टूर्नामेंट, वरिष्ठ वर्ग में द हैरिटेज स्कूल ने दर्ज की शानदार जीत

देहरादून। तृतीय द हैरिटेज स्कूल आमंत्रण अंतर विद्यालय जंटर एवं वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस टूर्नामेंट-2025 का उद्घाटन मैच वरिष्ठ वर्ग में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल एवं कारमन स्कूल डालनवाला के बीच खेला गया और यह मैैच श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने 3-1 से सेट जीतकर मैच जीत लिया। वरिष्ठ बालक वर्ग का मैच हेरिटेज स्कूल एवं एशियन स्कूल के बीच खेला गया। इस अवसर पर स्कूल ने मैच को द हैरिटेज स्कूल के सेट स्कोर 3-0 से जीत लिया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत पूल सी में वरिष्ठ बालकों की टीम स्पर्धा में आर्यन स्कूल एवं सेंट कबीर अकादमी के बीच मैच खेला गया, आर्यन स्कूल ने 3-0 से सेट जीतकर मैच जीत लिया। पूल डी में वरिष्ठ बालक वर्ग का मैच हेरिटेज स्कूल एवं एशियन स्कूल के बीच खेला गया। इस अवसर पर स्कूल ने मैच को द हैरिटेज स्कूल के सेट स्कोर 3-0 से जीत लिया। पूल ए के सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ अकादमी और तुला इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच खेला गया। सेंट जोसेफ अकादमी ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीत लिया।
सीनियर वर्ग का अंतिम मैच आज डीएसबी, ऋषिकेश और कर्नल ब्राउन स्कूल के बीच खेला गया। डीएसबी, ऋषिकेश ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीत लिया। जूनियर वर्ग में पहला मैच द एशियन स्कूल और डीएसबी, ऋषिकेश के बीच खेला गया। डीएसबी, ऋषिकेश ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता। जूनियर वर्ग में अगला मैच दून प्रेसीडेंसी स्कूल और जूला इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया, तुला इंटरनेशनल स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग में तीसरा मैच टोंस ब्रिज स्कूल और श्री राम सेंटेनियल स्कूल के बीच खेला गया। टोंस ब्रिज स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता। इससे पूर्व स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी एवं विद्यालय काउंसलर चारू चौधरी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में शहर के पंद्रह प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सरिता जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।