नैनीताल बैंक का अर्धवार्षिक लाभ पहुंचा 82 करोड़ रुपये बैंक एमडी निखिल मोहन ने बैंक का अर्धवार्षिक कारोबार का ब्यौरा प्रस्तुत किया

नैनीताल l नैनीताल बैंक प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष का अर्धवार्षिक लाभ 82 करोड़ पहुच गया है, जबकि बैंक के कुल व्यवसाय में 8.75 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल बैंकिंग सेवाएं दे रहा है।
बुधवार को प्रधान कार्यालय में पत्रकार वार्ता मे एमडी निखिल मोहन ने कहा कि बैंक अत्यधुनिक सेवाएं देकर ग्राहकों का विस्वास जीतने में कामयाब हुआ है। जिसके फलस्वरूप बैंक का पिछले छह माह का कारोबार अपेक्षा से अधिक सफल रहा है। बैंक ने डिमांड डिपाजिट में 8.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। सेविंग डिपाजिट में 6.67 प्रतिशत व कुल डिपाजिट में 7.78 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। कासा डिपाजिट में 6.9 व सकल एडवांस में 10.42 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। बैंक के शुद्ध लाभ में 2.46 गुना वृद्धि दर्ज हुई है। साथ ही नेट एनपीए में लगभग चार गुना कमी आई है, जो 5.5 से घटकर 1.6 फीसद रह गया है। बैंक अपने ग्राहकों को पीओएस, यूपीआई व क्यूआर कोड की सेवाएँ प्रदान कर रहा है । बैंक जल्द ही मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन सेवा चालू करने जा रहा है। इस सुविधा से ग्राहकों को बैंकिंग की आधुनिक सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा अतिशीघ्र डिजिटल बैंक यूनिट अपनी शाखाओं में स्थापित करने जा रहा है। बैंक नैनी बचत प्लैटिनम खाता, नैनी करंट प्लैटिनम खाता और आरडी खातों में लखपति योजना के नाम से योजनाएं शुरू की हैं। स्वयं सहायता समूह को वित्तपोषित योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रो की आर्थिक उन्नति व रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर वाईस प्रेसीडेंट संजय लाल साह , मुख्य वित्य अधिकारी महेश कुमार गोयल , वाईस प्रेसीडेंट पुष्कर दत्त भट्ट , सचिव विवेक साह मौजूद थे।

Advertisement