सरकारी वाहन को 15 साल पूरे होने पर सम्मान पूर्वक सेवानिवृत्त किया।

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में पीएमएस के सरकारी वाहन को 15 साल पूरे होने पर सम्मान पूर्वक सेवानिवृत्त किया। बता दें कि बीडी पांडे अस्पताल में पीएमएस के वाहन को बीते 31 दिसम्बर को 15 साल पूरे हो गए। वाहन से 15 वर्ष तक लगातार सेवा मिलने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सम्मान पूर्वक कर्मचारियों की भांति ही वाहन को भी सेवानिवृत्त किया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जिप्सी वाहन को साफ करने के बाद फूलों की माला से सजाकर विदाई दी। विदाई के बाद वाहन को अस्पताल के प्रवेश के समीप खड़ा कर दिया है। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि 15 वर्ष तक वाहन ने बिना रुके लगातार कई पीएमएस को सेवा दी। जिसके चलते सम्मान के साथ वाहन को सेवानिवृत्त कर दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वैदिक दृष्टि में नमस्ते,कृपया, धन्यवाद विषय पर गोष्ठी संपन्न, सबसे श्रेष्ठ नमन का प्रकार नमस्ते है- आर्य रवि देव गुप्त, अभिवादन करने वाले की आयु विद्या यश और बल यह चारों नित्य बढ़ते हैं-ओम सपड़ा
Ad Ad Ad
Advertisement