घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाया जा रहा है सफाई का महा अभियान


नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने आगामी 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक लगातार शहर के जगह जगह स्कूलों में पुरातन नोलै धारे मंदिरो में पार्कों में सरकारी कार्यालयों में नगर निगम पिथौरागढ़ एवम सभी के साथ मिलकर सफाई की महा अभियान की शुरुवात की है
आज सोसायटी के सदस्य एवं बच्चो ने पिथौरागढ़ के देवलाल गांव के धारे में सफाई अभियान चलाया बच्चो ने धारे के चारो तरफ एवम जितना भी कूड़ा था उसकी सफाई करके कूड़ा दान में डाला गया शथानीय लोगो ने सोसायटी की इस पहल की काफी सराहना की सोसाइटी की मुस्कान ने बताया कि इस धारे से तकरीबन 500 से 800 परिवार पानी भर कर ले जाते है उन्होंने सभी लोगो से अनुरोध किया की धारे में गंदगी ना फैलाए जितना भी कूड़ा होता है उसको डस्टबिन डाले सोसायटी के संस्थापक अजय ओली जी ने कहा की सोसाइटी के सदस्य एवम बच्चे 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक लगातार शहर के जितने भी पुरातन धारे नोले पार्कों एवम मंदिरो में नगर निगम एवम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान करेगी उन्होंने सभी से अपील की सभी लोग साफ सफाई अभियान में शामिल होकर पिथौरागढ़ जिले को साफ सुथरा बनाने में अपनी अहम भूमिका अहम भूमिका निभाने का काम करे इस अभियान में सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी मुस्कान प्रेमा लक्ष्मी मंजू विजय कृष्णा कुमार एवम सोसायटी के बच्चो अहम भूमिका निभा रहे है

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया।
Ad
Advertisement