नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न हुआ।

नैनीताल l नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न हुआ। प्रभारी अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि जनपद में 402 मतदेय स्थल बनाये गये है। प्रथम रेण्डमाईजेशन हेतु 573 (25 प्रतिशत आरक्षित) सहित पीठासीन अधिकारी एवं 573 (25 प्रतिशत आरक्षित) सहित मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस हेतु 5750 कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन हेतु चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि 7 व 8 जनवरी को हल्द्वानी मेडिकल कालेज सभागार में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय को प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्री पाण्डे ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 10 पिंक बूथ की स्थापना महिलाओ के लिए की गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement