कल खेले जाएंगे प्रथम इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले।

नैनीताल l डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित 3 दिवसीय प्रथम इंटरस्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट के बालक वर्ग के सभी फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे, जबकि बालिका वर्ग के सभी मुकाबले पहले दिन ही सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लिए गए। टूर्नामेंट का दूसरे दिन भी काफी रोचक रहा जिसमें सब-जूनियर
वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रवर वर्मा ने लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के श्लोक शर्मा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वही लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के धीरज गोस्वामी ने बिड़ला के अनिवार्य सिंह को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक जूनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज के हृदयांश तितियाल ने हरमन माइनर के पीयूष बिष्ट को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वही सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्णव डसीला ने परीक्षित उपाध्याय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक सीनियर वर्ग में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के रुद्र प्रताप ने भारतीय शहीद सैनिक के रुद्र प्रताप को हराकर फाइनल में जगह बनाई वही सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वंश नौटियाल ने हरमन माइनर के रिशांक शर्मा को हराकर फाइनल में जगह बनाई,
सेंट जोसेफ के हृदयांश घोड़ाखाल के अर्णव और वंश व पार्वती प्रेमा जगाती की रुद्र प्राप्त अपनी अपनी जोड़ी के साथ बालक युगल वर्ग में भी फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। डीएसए महासचिव श्री अनिल गड़िया ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने की बात कही। मुकाबले को सफल बनाने में आयोजक सचिव वीरेंद्र शाह, चीफ रेफरी गौरव नयाल, अंपायर प्रदीप, उत्कर्ष, सुपर्णा, आस्था, अंकुश, अभिषेक के साथ ही इंतिखाब, अजय, पंकज, डॉ मनोज बिष्ट, अश्विनी, भानु , आलोक साह, मनीष शाह ने सहयोग दिया।

Advertisement