फायर यूनिट ने पेड़ को काटकर मार्ग से हटाया
नैनीताल l बीती रात्रि ठंडी सडक शनि मंदिर के पास एक पेड़ सडक मार्ग पर गिर गया जिसकी सूचना फायर कर्मियों को दी गई | शीघ्र ही फायर यूनिट नैनीताल घटना स्थल पर पहुंची l फायर यूनिट द्वारा वुडन कटर कि सहायता से पेड़ के टुकड़े टुकड़े कर मार्ग से हटाकर मार्ग सुचारु किया गया l
Advertisement
Advertisement