नहीं रहे व्यापारी अंचल पंत के पिता
![](https://maatikikhabren.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240205-WA0028.jpg)
नैनीताल l तल्लीताल बाजार के व्यापारी अचल पंत के पिता का सोमवार को निधन हो गया है l वह 84 साल के थे। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे । सोमवार को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को 10 बजे रानीबाग चित्राशिला घाट में किया जाएगा। वह अपने पीछे पत्नी समेत एक विवाहित बेटा व एक बेटी को छोड़ गए l उनके निधन पर तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह , सचिव अमन दीप , नासिर खान, राजेंद्र मनराल, पवन बिष्ट कनक साह , ममता जोशी, भानु साह ,किरण साह , मनोज साह, मोहन नेगी, संजय चौधरी, अभिषेक गंगोला, विनय मेहरा, विक्की राठौड़ , संजय नारंग, पूरन मेहरा ने गहरा दुख व्यक्त किया है l
Advertisement