भवाली कैंची धाम मंदिर में मशहूर अभिनेता चक्की पांडे पहुंचे बाबा नीब करोली महाराज के दर्शन करने

नैनीताल l भवाली कैंची धाम मंदिर में फिल्म अभिनेता चंकी पांडे अपने दोस्तों के साथ बाबा नीब करोली महाराज के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेट खिलाड़ियों के बाद अब बॉलीवुड अभिनेताओं का भी कैंची धाम नीब करौरी बाबा से जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन किये। वह भवाली नगारिगाव निवासी अपने मित्र संजय जोशी नन्ना से मिलने उनके आवास आये थे। जिसके बाद उन्होंने कैंची में बाबा के दर्शन किये। मंदिर समिति के प्रदीप साह भयु ने उन्हें मन्दिर की दिनचर्या के बारे में बताया। बाबा की शिला में बैठकर चंकी पांडे ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उनको भीड़ में पहचानकर प्रशंसक सैल्फी लेने में जुट गए। मन्दिर के गार्ड भी सैल्फी लेने से नही रुक पाए। भीड़ बढ़ती देख चंकी गाड़ी की तरफ भागकर गए और वहां से हल्द्वानी को रवाना हुए, उन्होंने मन्दिर समिति से कहा कि पहली बार बाबा के दर्शन करने का मौका मिला। जितना सोचा था, उससे कहीं अधिक रमणीय स्थल बाबा का है कहा कि वह जल्द बाबा के दर्शनों को दोबारा आएंगे। कहा कि वह हल्द्वानी में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं बाबा की कृपा रही तो जल्द दर्शन के लिए आएंगे।

Advertisement