फिल्मों में चलेगा उत्तराखंड का युग: हेमंत पांडे

Advertisement

नैनीताल l पहाड़ की साफ आबोहवा, नीला आसमान और जिधर देखों प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज, पहाड़ के युवाओं में अभिनय और लेखन को लेकर प्रतिभा की भी कमी नहीं। सरकार की ओर से फिल्म निर्माण में सब्सिडी मिलने के बाद बड़ी फिल्मी हस्तियां शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रुख कर रही है। ऐसे में बालीवुड में आने वाला समय उत्तराखंड का युग है। यह बाते वेब सीरिज काफल की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे सिने कलाकार हेमंत पांडे ने पत्रकार वार्ता कर कही। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कुमाऊंनी व गढ़वाली बोली में फिल्म निर्माण पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। जो नये युवाओं को फिल्म निर्माण की ओर प्रेरित करती है। बताया कि प्रदेश में यदि नये प्रड्यूसर सामने आए तो फिल्म निर्माण की नई संभावनाए खुल सकती है। ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रही फूहड़ता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रसारित किये जा रहे कंटेंट पर लगाम लगाने की भी आवश्यकता है। फिल्में ऐसी ही बने जिसे व्यक्ति परिवार के साथ बैठ कर देख सके। बताया कि काफल के साथ ही एमेजन में जल्द उनकी फिल्म पढ़ाई की लड़ाई प्रसारित होने जा रही है।
आसान नहीं होता बालीवुड में जगह बना पाना
30 से अधिक फिल्मों के साथ ही धारावाहिकों में अभिनय का जलवा बिखेर चुके इश्तियाक खान ने कहा कि बालीवुड में जगह बना पाना आसान नहीं है। एनएसडी से पढ़ाई पूरी कर अभिनय क्षेत्र की शुरूआती दौर में उन्हें यह पता लगा। छोटे कद के कारण आसानी से काम नहीं मिलता, मगर अभिनय के बल पर ही अपनी जगह बनाई जा सकती है। मगर उन्होंने अपने कद को कभी अभिनय के आड़े नहीं आने दिया। कहा कि नये युवाओं को अभिनय व अपनी प्रतिभा को निखारने में अधिक जोर देना चाहिए। दूसरी बार नैनीताल आकर वह बेहद खुश नजर आए। कहा कि एनएसडी में पढ़ाई के दौरान दस दिनों के लिए उत्तराखंड की खूबसूरती को निहारने का अवसर मिला था। अब यहा स्वर्ग के माहौल में शूटिंग का खूब आनंद उठा रहे है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement