डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग द्वारा पूरे उत्साह ए एन सिंह सभागार में पलायन भूप या भविष्य नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया ।

डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग द्वारा पूरे उत्साह ए एन सिंह सभागार में पलायन भूप या भविष्य नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के सत्कार एवं स्वागत से की गई। इसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा एक पौधे को जल अर्पण कर प्रकृति के प्रति आदर व सम्मान का संदेश देते हुए छात्र छात्रों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया गया। श्रिया के भव्य गणेश वंदना के बाद कुमाऊनी संस्कृति को दर्शाते हुए छात्रों ने भव्य नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया। आज के थीम को आगे बढ़ाते हुएं छात्र-छात्राओं द्वारा समकालीन गंभीर विषय पहाड़ों से पलायन की व्यथा को दर्शाते नाटक का मंचन किया गया। नाटक का शीर्षक ’भूप या भविष्य? द डिलेमा!’ दर्शकों को इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करने का एक प्रयास था। यह एक स्वलिखित नाटक था। छात्रों के द्वारा निभाए गए विभिन्न किरदारों की मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश पांडे, जो कि रंगमंच के एक जाने माने कलाकार हैं, के द्वारा बहुत सराहना की गई। निश्चय रौतेला (भूप सिंह ) नकुल बिष्ट (रमेश) , गौरवान्वित (चंदन), काजल जलाल (आमा) , कोमल नेगी (मधुली) , प्रज्ञा जोशी (बहु), विदुषी (बचपन की मित्र), ईश्वर (रमेश का बचपन), अनुष्का पूरी (रमेश के दोस्त) कार्तिकेय (रमेश के दोस्त), विवेक खोलिया (रमेश के दोस्त) दीपक सिंह बोरा (रमेश के दोस्त), सिद्धि गुप्ता (रमेश के दोस्त), सागर पंत(नैरेटर)
मयूर राणा (नैरेटर), (नृत्य प्रस्तुतीकरण) भावेश, प्रज्ञा, वान्या, दीक्षा, अनुष्का, विदुषी,
श्रिया, सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को दर्शकों के द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम का निर्देशन डॉ दीपिका पंत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर डीएसबी केंपस, प्रोफेसर नीति बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर संजय पंत, विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एल एम जोशी, डीन साइंस प्रोफेसर चित्रा पांडे, डीन आर्ट्स प्रोफेसर रजनीश पांडे, डायरेक्टर विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट प्रोफेसर ललित तिवारी,
विभाग अध्यक्ष भूगोल प्रोफेसर आर सी जोशी, विभाग अध्यक्ष इतिहास प्रोफेसर संजय घिल्डियाल, प्रोफ़ेसर गीता तिवारी, प्रोफेसर सीमा पांडे, विभाग अध्यक्ष संगीत डॉ अशोक कुमार, विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डॉ संतोष कुमार, डॉ हरिप्रिया पाठक, डॉ रिचा पांडे, डॉ हिरदेश कुमार, डॉ मनोज बिष्ट , डॉ पंकज ,विभा पिलख्वाल, अनिता कुमारी सहित विद्यार्थी आदि की गरिमामई उपस्थित रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार पर्यटन सीजन के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत नैनीताल शहर में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु तहसील नैनीताल में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है
Ad Ad Ad
Advertisement