नैनीताल जिला बार का चुनाव कार्यक्रम घोषित।
नैनीताल। जिला बार के चुनाव कार्यक्रम का एलान बुधवार को कर दिया गया सह चुनाव अधिकारी दीपक रुबाली ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुवे बताया कि वर्ष 2024-2025 के लिए नई कार्यकारणी का चयन होना है जिसके लिए प्रस्तावित है जिसके लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है कार्यक्रम के मुताबिक अधिवक्ताओ द्वारा सभी देयकों के भुगतान की तारीख 31 मई तय की गई है जिसके बाद 5 जून को मतदाता सूची का प्रकाशन व उस पर आपत्तिया ली जाएंगी 6 जून को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो सुबह 11 से दिन में 1 बजे तक चलेगी 7 जून को नामांकन व उसी दिन 2 से 3 बजे तक नाम वापसी प्रक्रिया होगी 12 जून को प्रत्यशियों द्वारा आमसभा का सम्बोधन 13 जून को मतदान के बाद शाम 4 बजे से मतगणना होगी व उसी दिन परिणाम को घोषणा की जाएगी वही वन बार वन वोट का नियम भी सख्ती से लागू किया जाएगा।
Advertisement