पर्यटको की कार के हुए ब्रेक फेल चालक की सूझबूझ से बची जान

नैनीताल:::: नैनीताल घूमने आए पर्यटको कि कार के बजून क्षेत्र में हुए ब्रेक फेल कार चालक ने किसी तरह सड़क किनारे डिवाइडर पर टकराई कार बचाई जान। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला पट्टी मोड काठ मुरादाबाद निवासी योगेंद्र कुमार व गौरव यादव अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए हुए थे गुरुवार की दोपहर अपनी कार संख्या यूपी 20एजेड 8005 से मुरादाबाद लौट रहे थे शहर के समीपवर्ती क्षेत्र बजून में पहुंचे ही थे कि अचानक कार के ब्रेक फेल हो गए। तभी कार चालक ने किसी तरह कार को सड़क किनारे डिवाइडर पर मार कर रोक दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी बता दें कि कार चालक गौरव चोटिल हो गया साथी कार छतिग्रस्त हो गई घायलों को उपचार के लिए कालाढूंगी भिजवाया गया कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि पर्यटकों के साथ ही वाहन को हल्द्वानी भिजवा दिया गया है

Advertisement