मंडल कार्यकारणी को कार्यों को त्वरित गति से करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया

नैनीताल l शाखा इकाई जीआईसी चंपावत के अध्यक्ष और मंडलीय मनोनीत सदस्य मदन आर्या मंत्री पंत ब्लॉक चंपावत के अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी उपाध्यक्ष फर्त्याल के साथ विभिन्न शाखाओ के सभी सम्मानित साथी उपस्थित थे। बहुत ही सम्मानजनक स्वागत किया गया।.संगठन की मंडलीय कार्यकारणी के द्वारा किए जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया गया और सभी के द्वारा मंडल कार्यकारणी को कार्यों को त्वरित गति से करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सभी साथियों के द्वारा अपनी बातें साझा की गई। कुछ प्रकरण जो विभागीय अनुमति noc हेतु भेजे गए हैं उनको जल्दी से जल्दी करवाने की बात की गई। सभी साथियों को जो पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने वाले हैं उन्हें यह सूचना दे दी गई है कि कल से उनके पत्र AD कार्यालय भेज दिए जाएंगे।

Advertisement