निदेशक ने छात्र नेताओं से कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा

Advertisement

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के भीतर धरने पर बैठे छात्र नेताओं को देर रात पुलिस की ओर से धरना स्थल से उठाया गया है। जिसके बाद मंगलवार को छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा से वार्ता की। निदेशक ने छात्रनेताओं से कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बात कही।
बता दें संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के साथ छात्रसंघ चुनाव के प्रत्या​शियों के साथ प्रस्तावित थी। छात्र नेताओं का कहना है छात्रसंघ चुनाव ना होना छात्रों के राजनैतिक भविष्य के साथ खिलवाड कर उन्हे अंधकार में धकेलना है। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा के साथ ही वार्ता में छात्र नेताओं ने कहा कोर्ट की सुनवाई के बाद अगर ति​थि जारी नहीं हुई तो भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, छात्र नेता करन सती आशीष कबड़वाल, विशाल बिष्ट, अ​भिषेक कुमार, प्रशांत मेहरा, भास्कर जोशी अंशुल कुमार, कमलेश चंद्र, वैष्णवी, मोनिका, भावेश आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement