भवाली में आयुष ग्राम योजना के तहत होंगे विकास कार्य – केंद्रीय मंत्री भट्ट। घोड़ाखाल मंदिर मार्ग पर हफ्ते भर में डामरीकरण शुरू करने के दिए निर्देश।
भवाली। नगर के सनिटोरियम में आयुष ग्राम के तहत कई विकास कार्य किये जायेंगे केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी कहा कि आयुष ग्राम के तहत सैनिटोरियम में नये निर्माण कार्य किये जाएंगे जिससे ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा यहां पहुचे केंद्रीय मंत्री भट्ट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यो व सड़को की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को हफ्ते भर के भीतर मानसखंड योजना के अंतर्गत स्वीकृत घोड़ाखाल- श्यामखेत मार्ग स्थित गोल्ज्यू देवता व चाय बागान को जाने वाले मुख्य मार्ग पर डामरीकरण शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये यहां लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र तिवारी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जल्द ही सैनिटोरियम बाय पास पर 453.44 लाख से डामरीकरण व सुधारीकरण के कार्य की शुरुवात की जायेगी इसके साथ ही सैनिटोरियम नैनीबैंड के लिये भी 1162.33 लाख पुल निर्माण के लिये 546.75 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार मिलकर विकास कार्य कर रही है यहां मंत्री ने अधिकारियों को पूरी क्षमता से कार्य करने को कहा इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वेति गोपाल रावत शिवांशु जोशी प्रकाश आर्य पूरन जोशी पवन भाकुनी सचिन गुप्ता कमल पाठक राजेन्द्र जोशी कबीर साह सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।