विकसित भारत संकल्प यात्रा बगड पहुंची

नैनीताल l विकसित भारत संकल्प यात्रा बगड माला बगड़ तल्ला में पहुंची जहां दोनों ग्राम सभा के ग्रामीण जनता बड़ी संख्या में पहुंची बगड पंचायत घर पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सरिता आर्य जी रही जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी गण ने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी व उन योजनाओं का ग्रामीण जनता किस प्रकार लाभ उठा सकती है और ग्रामीण जनता का और समस्याओं का समाधान करने का अधिकारियों द्वारा प्रयास किया गया है आज की कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक अरविंद पडियार ग्राम प्रधान बगड़ मल्ला भगवती देवी ग्राम प्रधान बगड़ तल्ला खीमानंद पूर्व प्रधान मदन सिंह मेहरा कुंवर राम ममता आर्य मोहित लाल लाल सिंह बिष्ट यशपाल मेहरा राम सिंह गिरीश चंद्र मोहन बिष्ट हेमंत मेहरा, बलम कुमार , विपिन चंद जोशी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रही

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement