बिड़ला रोड पर हो रहे डामरीकरण के कार्य में अनियमितता का आरोपस्थानीय लोगों का सहयोग न मिलने पर विभाग ने रोका कार्य

नैनीताल। नैनीताल की बिड़ला रोड पर डामरीकरण होने के साथ ही डामर उखड़ने का मामला सामने आया है। एक ओर स्थानीय लोगों ने काम सही नहीं होने के आरोप लगाए हैं तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की ओर से डामरीकरण के दौरान भी वाहन न रोकने पर काम रोक दिया गया है। बता दें कि बिड़ला रोड पर लोनिवि की ओर से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को एक स्थानीय व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया में एक वीडियो डालते हुए लोनिवि के कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। व्यक्ति का कहना है कि डामरीकरण हुए दो दिन नहीं हुए हैं और डामर उखड़ने लगा है। जिससे बाइक चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने की बात कही है। वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनोटी ने बताया कि विभाग की ओर से डामरीकरण करने के दौरान स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की गई। लेकिन अपील के बावजूद भी डामरीकरण के कार्य के दौरान ही लोग भारी पिकअप, कार व बाइक दौड़ा रहे हैं। जिससे चिपकने से पहले ही डामर उखड़ रहा है जिसके चलते फिलहाल कार्य रोका गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज के लिए, मानवता के लिए, राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए - उपराष्ट्रपति, मातृत्व-पितृत्व-पूरी मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी; बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने दीजिए- उपराष्ट्रपति, भारत के लिए पिछला दशक विकास और प्रगति का दशक रहा है; वैश्विक व्यवस्था में एक नई पहचान स्थापित करने का दशक - उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज की 156वीं स्थापना दिवस समारोह में संबोधन दिया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement