बिड़ला रोड पर हो रहे डामरीकरण के कार्य में अनियमितता का आरोपस्थानीय लोगों का सहयोग न मिलने पर विभाग ने रोका कार्य

नैनीताल। नैनीताल की बिड़ला रोड पर डामरीकरण होने के साथ ही डामर उखड़ने का मामला सामने आया है। एक ओर स्थानीय लोगों ने काम सही नहीं होने के आरोप लगाए हैं तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की ओर से डामरीकरण के दौरान भी वाहन न रोकने पर काम रोक दिया गया है। बता दें कि बिड़ला रोड पर लोनिवि की ओर से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को एक स्थानीय व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया में एक वीडियो डालते हुए लोनिवि के कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। व्यक्ति का कहना है कि डामरीकरण हुए दो दिन नहीं हुए हैं और डामर उखड़ने लगा है। जिससे बाइक चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने की बात कही है। वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनोटी ने बताया कि विभाग की ओर से डामरीकरण करने के दौरान स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की गई। लेकिन अपील के बावजूद भी डामरीकरण के कार्य के दौरान ही लोग भारी पिकअप, कार व बाइक दौड़ा रहे हैं। जिससे चिपकने से पहले ही डामर उखड़ रहा है जिसके चलते फिलहाल कार्य रोका गया है।

Advertisement