तिब्बती बाजार के व्यवसाई गैला का निधन उनके निधन पर तिब्बती व भोटिया मार्केट बंद रहे

नैनीताल l नगर के तिब्बती बाजार के व्यवसाई सिरिंग दोरजी 67 वर्ष का निधन हो गया है l उनके निधन से नगर में शोक की लहर छा गई l उनके निधन पर तिब्बती तथा भोटिया मार्केट भी एक दिन बंद रहा l उनका पिछले कई समय से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था l उनके निधन पर यहां स्थित सुख निवास बौद्ध मठ में तिब्बती समुदाय के लोगों ने पूजा अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी l वह 1971 से स्थानीय तिब्बत्ती युवा कांग्रेस के संस्थापक सदस्य मे एक थे। वह 41 साल से तिब्बती समाज की सेवा कर रहे थे। इस दौरान वह सचिव तो कभी कोषाध्यक्ष भी रहे । सभी सामाजिक कार्यों में वह बढ़ चढ़कर भागीदारी करते थे l वह बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्ति थे l सभी लोग उनको जानते थे l उन्हें लोग गैला के नाम से ज्यादा जानते थे l वह अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे तथा एक बेटी को छोड़ गए। मंगलवार को देहरादून में उनका अंतिम संस्कार होगा l


