पत्रकार भुवन के बड़े भाई का निधन

नैनीताल l पत्रकार भुवन ठठोला के बड़े भाई नारायण सिंह ठठोला 61 वर्ष का निधन हो गया है l वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे तथा अत्यधिक स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती किया गया था शनिवार की दोपहर में उनका देहांत हो गया l रविवार की सुबह 10:00 बजे उनका अंतिम संस्कार निकटवर्ती पाइस मैं किया जाएगा l वह अपने पीछे पत्नी श्रीमती आशा ठठोला पुत्र मनीष ठठोला, पुत्र अभिषेक ठठोला पुत्री प्रतिज्ञा ठठोला (पुजा ) भाई जगदीश ठठोला दीपक ठठोला गुड्डू ठठोला (भुवन) को छोड़ गए l वह कुछ माह पूर्व जल संस्थान से सेवानिवृत्त हुए थे तथा मल्लीताल कमेटी लाइन में रहते थे l उनके निधन पर नगर के पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है l
Advertisement








Advertisement