संदिग्ध परस्थितियों में युवक की मौत
नैनीताल::: शहर के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र में रहने वाले 28 वर्षीय हरीश चंद्र दुम्का को बीते 16 फरवरी को अचानक पेट के दर्द की शिकायत हुई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें आनन फानन में बीडी पांडे अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसका उपचार कर घर भेज दिया। लेकिन देर रात एक बार फिर युवक के पेट में अचानक दर्द होने लगा जिसपर तबीयत बिगड़ती देख परिजन युवक को आनन-फानन में अस्पताल लेकर के आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे एसआई हरीश सिंह ने गुरुवार को पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि युवक की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया कि मृतक अविवाहित था। उसने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। वर्तमान में होटल में वेटर का कार्य करता था मृतक तीन भाई है।