भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल द्वारा भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को परीनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया

नैनीताल l भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल द्वारा भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को परीनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया । तल्लीताल दर्शन घर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर मोमबत्ती जला कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करी गई। आज के कार्यक्रम में यशस्वी विधायक श्रीमती सरिता आर्या , गोपाल रावत , अरविंद सिंह पडियार , आनंद बिष्ट , दया किशन पोखरिया , के एल आर्य , शैलेन्द्र बरगली , रोहित भाटिया , संतोष कुमार, मोहित लाल साह,विकास जोशी, विजय कुमार,राजन कुमार, गिरीश भैया, संतोष साह, भगवत रावत सभासद, कविता गंगोला ,संजय चंदेल, ज्योति वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement









