सीपीयू टीम ने काठगोदाम के शीशमहल निवासी महिला का 23 हजार की नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा पर्स बरामद कर वापस लौटाया, महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस टीम को कहा धन्यवाद

नैनीताल l सीपीयू हल्द्वानी में तैनात उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी एवं कानि0 विक्की कुमार को काठगोदाम क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शीशमहल के पास एक पर्स रोड में गिरा हुआ मिला, जिसको खोलकर देखा तो उसमे 01 आधार कार्ड, 01 ATM कार्ड तथा 23 हजार रुपये नगद थे, जिसकी सूचना सिटी कंट्रोल रूम हल्द्वानी को नोट कराईं गई। पर्स में मिले आधार कार्ड में सुनीता सक्सेना निवासी शीशमहल सेंट पोल स्कूल काठगोदाम का पता था। महिला के पते का मालूमात कर पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला सुनीता सक्सेना को पर्स सुपुर्द किया गया। अपने रुपए एवं दस्तावेज वापस मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई तथा महिला ने नैनीताल पुलिस एवं CPU टीम को धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  त्रेता युग फाउंडेशन अयोध्या उत्तर प्रदेश के द्वारा नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय सी.आर.एस. टी इंटर कॉलेज के छात्र को किया गया सम्मानित

Advertisement
Ad Ad