कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी ने समय से भुगतान ना किए जाने पर दी अनशन की चेतावनी

Advertisement

नैनीताल::: कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने 2016 अन्य वर्षो में किए जा चुके निर्माण कार्यो का समय पर भुगतान ना किए जाने को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को ज्ञापन दिया।


ज्ञापन में कंट्रक्टरों ने कहा कि 2016 व अन्य वर्षो में किए गए निर्माण कार्य जिनमे क्रमशः पूर्व में बोर्ड फंड में किए गए कार्य, भवन निर्माण के कार्य, सड़क व दीवार के कार्यो का भुगतान आज की तिथि तक नही हो पाया है। वही कहा कि बार बार पालिका द्वारा कहा जाता आया है कि लेखाकार ना होने से भुगतानों में विलम्ब होता है। कहा है कि लेखाकार ना होने पर उनका दायित्व अधिशासी अधिकारी के अधीन होता है। कहा है कि आज ठेकेदारों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अभी भी ठेकेदारों के समय से बिलो का भुगतान नही किया गया तो इस दशा में वे परिवार समेत अनशन करने व आगामी चुनाव बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। वही ज्ञापन देने वालो में सोसायटी के संरक्षक गोपाल सिंह रावत, अध्यक्ष के के शर्मा, सचिव सुनील कुमार, उपाध्यक्ष मो. फारुख, कोषाध्यक्ष नंदा वल्लभ भट्ट, उपसचिव मो. असलम समेत अन्य ठेकेदार मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement