दडियाजाला में होगा ट्राली का निर्माण, लोगो को आवागमन करने में होगी सुविधा
नैनीताल। जिलाधिकारी ने लोनिवि को आदेश दिए हैं कि लगभग 60 लाख की लागत से दडियाजाला में ट्राली का निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय उस क्षेत्र के लगभग 19 परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जहाँ आने-जाने के लिए कोई स्थायी पुल या मार्ग नहीं है।
दडियाजाला में रहने वाले लोग लंबे समय से आवागमन की समस्याओं का सामना कर रहे थे। बारिश के दिनों में, जब जलस्तर बढ़ता है, तब यहाँ के निवासी विशेष रूप से परेशान होते हैं। स्थानीय लोग अक्सर गहरे पानी में से गुजरने या दूर के रास्तों का सहारा लेने को मजबूर होते हैं, जो उनकी दैनिक ज़िंदगी को मुश्किल बना देता है।
अब, ट्राली के निर्माण से उन्हें राहत मिलेगी। यह ट्राली लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को शहर तक पहुंचाने में सुविधा होगी।
ट्राली के निर्माण के साथ ही, लोनिवि की ओर से एक स्थायी पुल के निर्माण की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए डीपीआर गठन की तैयारी की जा रही है।ताकि भविष्य में क्षेत्र की सभी आवागमन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके। स्थानीय निवासियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। इस विकास के साथ, दडियाजाला के निवासी अब सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपने गांव से बाहर निकल सकेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।प्रशासन के इस कदम ने स्थानीय लोगों में नई ऊर्जा और आशा का संचार किया है।
अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि दडियाजाला में स्थाई मार्ग ना होने के चलते जिलाधिकारी ने ट्राली लगाने के निर्देश दिए हैं। विभाग की ओर से जल्द ही टेंडर अपलोड कर दिया जाएगा।