सरोवर नगरी में सुबह व शाम के वक्त ठंड बढ़ी

नैनीताल l नगर मैं बरसात थमने के अब ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है l पिछले कई दिनों से नगर में सुबह के वक्त हल्की धूप खिल रही है लेकिन कुछ ही घंटों बाद नगर में गोरा और बादल छाने से अचानक ठंड बढ़ जा रही है l अब यहां लगातार गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है सुबह और शाम के वक्त नगर में ठंड काफी बढ़ गई है l शाम के वक्त नगर के लोग हीटर व आग से कर ठंड दूर कर रहे हैं यहां पहुंचे सैलानी भी गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं l स्थानीय लोगों ने कहा कि अक्टूबर माह में नगर में हर बार मौसम सुहावना बना रहता था तथा लोग इन दिनों यहां गुनगुनी धूप का आनंद उठाते थे लेकिन इस बार यहां सुबह से नगर में कोहरा छाने से अचानक ठंड बढ़ गई है l नगर में ठंड में इसी तरीके से बढ़ते रहे तो पालिका को शीघ्र ही नगर में अलाव जलाने पड़ेंगे l इसी तरह अगर यहां ठंड पड़ती रही तो इस बार बर्फबारी भी काफी अधिक हो सकती है l नगर का तापमान भी लगातार कम हो रहा है l

Advertisement