तल्लीताल क्षेत्र के नागरिकों ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सोपा

नैनीताल l विधायक श्रीमती सरिता आर्या के नेतृत्व में तल्लीताल क्षेत्र के नागरिकों द्वारा आज नैनीताल क्लब में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर तल्लीताल के नागरिकों द्वारा सामुहिक हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्बोधित ज्ञापन देकर माग कि गई है कि हनुमानगण के राज भवन से लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल कलेक्ट्रेट से तल्लीताल लेक डाट तक समस्त पहाड़ी क्षेत्र के रैड डेंजर ज़ोन को नजर अंदाज करते हुए हनुमानगण से तल्लीताल डाट तक हल्द्वानी मोटर मार्ग के चौड़ी करण किये जाने हेतु अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग हल्द्वानी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी मोटर मार्ग के नीचे की तरफ आवाशिय भवनों दुकान दारो के नाम पर भेजे गये नोटिसो को शीघ्र निरस्त किये जाने हनुमान गढ़ी से तल्लीताल डाट तक हल्द्वानी डांट तक हल्द्वानी मोटर मार्ग के नीचे की तरफ 2 मीटर अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर समस्त आवाशियो भवनों दुकानों के स्वामियों को अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग हल्द्वानी नैनीताल द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने हेतु भेजे गए नोटिस शीघ्र निरस्त कराये जाने हनुमानगण के राजभवन लौग भयु कलेक्ट्रेट से तल्लीताल डाट तक रेड जोन एरिया को बलिया नाले से आपदा ग्रस्त तल्लीताल प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा बनाये रखे जाने तल्लीताल के आवाशिय भवनों के स्वामियों को दुकान दारो को दिए गए नोटिस शीघ्र निरस्त करायें जाने हनुमान गण से तल्लीताल डाट तक हल्द्वानी मोटर मार्ग के चौड़ी करण पर शीघ्र रोक लगाये जाने की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक तल्लीताल क्षेत्र के नागरिकों के सामुहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट को दिया गया ज्ञापन देने वालों में आरती बिष्ट के एल आर्य राजेश चौहान रमेश चंद्र जोशी रितुल कुमार महेन्द्र बिष्ट संतोष कुमार दया किशन पोखरिया मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट आदि शामिल रहे l

Advertisement