डी एस बी परिसर के वाली बाल टीम ने कुमाऊं विश्वविधालय की इंटर कॉलेजिएट वाली बाल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ट्रॉफी में कब्जा किया

नैनीताल l डी एस बी परिसर के वाली बाल टीम ने कुमाऊं विश्वविधालय की इंटर कॉलेजिएट वाली बाल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ट्रॉफी में कब्जा किया । रुद्रपुर में आयोजित प्रतियोगिता में डी एस बी ने एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी में जीत हासिल कर कप जीत । डी एस बी परिसर के टीम की यह तीन दशकों में पहली जीत है । स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ संतोष कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने बहुत बेहतर खेल तथा जीत हासिल की । वॉली बॉल टीम के जीत पर डी एस डब्लू प्रॉफ संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी , प्रॉफ आर सी जोशी ,डॉ गगन दीप होती , प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ गीता तिवारी ,प्रॉफ नीलू , डॉ रितेश साह ,डॉ दीपिका पंत ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ नंदन मेहरा ,डॉ नवीन पांडे , डॉ निधि वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए टीम को बधाई तथा शुभ कामनाएं दी है ।

Advertisement