मुख्यमंत्री ने सुबह मार्निंग वाक के दौरान चाय बनाकर पी

नैनीताल। नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पैदल चलते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान पंत पार्क में निर्माणाधीन गेट का भी निरीक्षण किया।। बुधवार को नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार की सुबह सात बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले। वह सुबह एटीआई से पन्तपार्क तक पैदल टहले। इस दौरान उन्होंने रास्ते पर पैदल चल रहे लोगों से उनके हाल चाल जाने साथ ही ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों से वार्ता कर उनकी दिक्क़तें जानी। वहीं पंत पार्क पहुंचने के बाद उन्होंने नव निर्मित नयना देवी मंदिर के गेट का काम देखा और उसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से वार्ता करते हुए फड़ में चाय बनाई। चाय पीते हुए उन्होंने आग भी सेंकी। इस दौरान उनके साथ सीएससी चन्द्र शेखर रावत, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, एसडीएम नवाजिश खलिख, लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना, ईओ रोहिताश शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मनोज जोशी, दया किशन पोखरिया, हरीश राणा व मोहित लाल साह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति रामलीला कमेटी, डोभालवाला, देहरादून द्वारा आयोजित महिला रामलीला के छठे दिवस पर सीता हरण प्रसंग का भावपूर्ण एवं प्रभावशाली मंचन किया गया।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad