अखिल भारतीय समानता मंच के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सब रजिस्टार किशन सिंह भाटिया ने अपनी पुत्री रिचा के महिला संगीत के अवसर पर पत्नी जानकी के साथ कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत परिणय पौधा लगाया।
पिथौरागढ़ l अखिल भारतीय समानता मंच के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सब रजिस्टार किशन सिंह भाटिया ने अपनी पुत्री रिचा के महिला संगीत के अवसर पर पत्नी जानकी के साथ कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत परिणय पौधा लगाया। किशन सिंह भाटिया ने कहा वह अब इस पौधे की देखभाल अपने परिवार के सदस्य के रूप में करेंगे हर किसी को इस सुंदर मुहिम से जुड़ना चाहिए।
रिचा ने कहा कि वह हर वर्ष अपनी सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे ।दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनकी मुहिम जारी रहेगी। इस अवसर पर मंगल सिंह दानू, विक्रम सिंह भाटिया, भूपेंद्र भाटिया, आशीष भाटिया, दीवान सिंह बोरा, नेत्र सिंह बोरा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Advertisement