होली आयोजन के दौरान पारंपरिक झोड़ा रहा विशेष उत्साह का केन्द्र।
नैनीताल l सरोवर नगरी में सांस्कृतिक संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में होली को युवा पीढ़ी के साथ मिलकर मनाते हुए एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश देते हुए पारंपरिक झोड़े की समृद्ध परंपरा के साथ लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की नवनियुक्त सचिव दीपा पांडे के 7 नंबर स्थित आवास पर भव्य होली गायन एवं स्वांग, पहाड़ी नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, संरक्षक हेमा भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, पूर्व अध्यक्ष गीता साह, समाज सेवी एवं क्लब की पूर्व अध्यक्ष जीवंती भट्ट, पूर्व अध्यक्ष विनीता पाण्डे, पूर्व सचिव रमा भट्ट सहित निवर्तमान वार्ड मेंबर प्रेमा अधिकारी, पूर्व सचिव दीपिका बिनवाल, दिव्या साह, संस्कृति प्रेमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भारती साह, सविता कुलोरा, नीरू साह, एवम शेर का डांडा समूह की ज्योति भट्ट, सुमन पंत, विशाखा, श्वेता, नीमा, रेनु कुँवर सहित दर्जनों महिलाओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं एवम स्वांग प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण एवम विकसित भारत का सन्देश दिया।