नाव से पानी निकाल रहे नौका चालक की झील में गिरने से मौत

नैनीताल। बेटी रात्रि से आज दोपहर तक लगातार नगर में बारिश हो रही थी जिसके चलते झील किनारे खड़ी नौकाओं में भी पानी भर गयाl नैनीझील में नाव से पानी निकाल रहे नौका चालक की झील में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। लोगों ने नव चालक को झील से बाहर निकालकर उसे तत्काल बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दीl पुलिस को सूचना दी । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि
मृतक का नाम दीवान राम 35 वर्ष निवासी लालकुआं बताया जा रहा है। जो नैनीताल में नौका चलाकर अपनी आजीविका चलाता था मृतक बैंड स्टैंड के समीप बोट स्टैंड से बरसात का पानी निकाल रहा था तभी मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वो पानी मे गिर गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है । पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Advertisement








Advertisement