उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी क्रान्ति मोर्चा की एक बैठक बीर भट्टी बाजार मैं संपन्न हुई
नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी क्रान्ति मोर्चा की एक बैठक बीर भट्टी बाजार में की गई l जिसकी अध्यक्षता राज्य आन्दोलनकारी पूर्व प्रधान तारा सिंह विष्ट ने की l बैठक की अध्यक्षता करते हुए तारा सिंह विष्ट ने कहा अतिक्रमण के नाम लोगो को बेघर करना सरकार और प्रशासन की मंशा से साफ जाहिर कि यह उत्तराखंड के हितेसी नहीं है, हजारो लोगो का रोजगार छीन जायेगा तो बेघर लोग कहा जायेंगे, एक तरफ प्रधान मंत्री मोदी कहते नहीं थकते कि पकोड़े बेचकर रोजगार करो लेकिन छोटा इंजन के रुप में धामी ने प्रधानमन्त्री की बातो को धता बताते हुए सबसे पहले उत्तराखण्ड से पकोड़े बेचकर रोज़गार करने वालो को बेघर करने का जो काम किया उससे इनकी करनी कथनी से साफ पता चलता की यह देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बैठक सर्व सम्मति यह निर्णय लिया गया है कि राज्य आन्दोलनकारी अतिक्रमण के नाम पर पहाडियो पर अनन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे पहाड़ीयत को जिन्दा रखने के लिये शीघ्र आन्दोलन उग्र गति देने की रणनीति तय कर प्रत्येक गावँ शहर में आन्दोलन किया जायेगा, साथ ही जगह जगह व्यवपारीयो की टीम गठित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में भीमताल ब्लाक के राज्य अन्दोलनकारी हेम वारियाल, महेश जोशी, संजय विष्ट, मुनीर आलम, भुवनेश रावत,पान सिंह, इन्द्र नेगी सहित कई अन्दोलनकारी मौजूद थे, बैठक का संचालन ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने किया।








