एजूकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसियेशन कुमाऊँ मण्डल ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को अपर निदेशक प्रारम्भिक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास को एक ज्ञापन दिया।
नैनीताल l एजूकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसियेशन कुमाऊँ मण्डल ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को अपर निदेशक प्रारम्भिक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास को एक ज्ञापन दिया। अपर निदेशक ने कहा मण्डल स्तर पर मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कार्मिकों की पारस्परिक स्थानान्तरण की सूची जल्द जारी कर दी जायेगी।
एसोसियेशन के मण्डलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोडा ने अपर निदेशक को मिनिस्ट्रियल संवर्ग के तहत कनिष्ठ सहायक तथा वरिष्ठ सहायको के पारस्परिक स्थानान्तरण के अलावा स्थायीकरण, पदोन्नति संशोधन तथा कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायकों की पदोन्नति हेतु गोपनीय आख्या मंगाये जाने का अनुरोध किया गया। अपर निदेशक श्री व्यास ने कहा मिनिस्ट्रीयल संवर्ग की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये उनकी मांगों का यथासमय निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट, षष्टी सिंह रावल, जगमोहन रौतेला, भुवन सिंह, अनुपम दुबे मौजूद थे।