शोध छात्र डॉ हरीश रावत का सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर शोध छात्र डॉक्टर हरीश रावत का हरिद्वार जिले के धनौरी पी जी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान पद पर चयन हुआ है ।डॉक्टर रावत ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।डॉक्टर रावत ने अपना शोध स्वर्गीय प्री वाई पी एस पांगती तथा डॉक्टर एस सी पंत के निर्देशन में किया तथा पिंडारी के फर्न पर श्री किया ।डॉक्टर रावत कोसी पर्यावरण संस्थान सहित भारतीय सेना में भी कार्य कर चुके है तथा मूल रूप से रामनगर के रहने वाले है।उनके चयन पर कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर सोहैल जावेद ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर प्रदीप ,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर मनोज धूनी ,डॉक्टर सीमा चौहान ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
Advertisement








Advertisement