उड़ान सीएलएफ ज्योलिकोट, भीमताल की शुक्रवार को वार्षिक आम बैठक हुई

नैनीताल। उड़ान सीएलएफ ज्योलिकोट, भीमताल की शुक्रवार को वार्षिक आम बैठक हुई। इस दौरान वार्षिक रिपोर्ट की चर्चा की गई।
रामलीला ग्राउंड ज्योलिकोट में आयोजित एजीएम का शुभारंभ सरियाताल के प्रधान हरगोविंद सिंह रावत ने किया। जिसके बाद ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना से अवनीश पांडे की ओर से परियोजना की जानकारी दी गई और बीओडी का चयन किया गया। इसके अलावा बीएमएम लता सुयाल की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा यह ग्रामीण गरीबों की आजीविका में स्थाई सुधार लाने के लिए भारत सरकार की एक गरीबी उन्मूलन परियोजना है। इससे पूर्व उड़ान क्लस्टर की अध्यक्ष गीता नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर चोपड़ा प्रधान बीना जीना, ज्योलिकोट प्रधान नवल कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज चनियाल, कमला जोशी, परियोजना कर्मचारी चारु बिष्ट, दीपा, पूजा, हिमानी, हर्षित, नीतू राजपूत, गीता पांडे पीआरपी शकुंतला नेगी आदि समूह सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement