वार्षिकोत्सव बच्चों की मेहनत का दर्पण —डाo हरीश सिंह बिष्ट महर्षि विद्या मंदिर ताकुला ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
नैनीताल l शुक्रवार कोहर्षि विधालय ताकुला मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभांरभ किया। साथ में प्रधान जानकी चांडियल वी प्रधानाचार्य निर्मल पांडे ने विद्यालय परिवार की ओर से द्वारा ब्लॉक प्रमुख जी का स्वागत किया प्रमुख ने विद्यालय परिवार व बच्चों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी और कहा उन्नति और प्रगति का परिचायक होता है वार्षिकोत्सव। विद्यार्थी और अध्यापकों, दोनों के लिए यह हर्ष और उल्लास का पर्व होता है वार्षिकउत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा, योग्यता और कार्यकुशलता के मूल्यांकन का दिन है। योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया कहा अन्य विद्याथियो को भीं इनसे सीखकर आगे बड़ना चाहिए। अपने श्रेष्ठ कार्यक्रम और प्रदर्शन से विद्यालय गांव का नाम आगे बड़ाते है। प्रमुख ने अभिभावकों से बच्चो पर अनावश्यक बोझ न डालने उनको उनकी प्रतिभा के अनुसार ढालने की अपील की बच्चो से नशे से दूर रहने की अपील की ताकुला महर्षि विधालय में वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मानया गया। इस अवसर पर प्रधान जानकी चनियाल, उप प्रधान ममता जोशी मनोज चनियाल, राजेंद्र कोटलिया, कुन्दन जीना , संतोष कनवाल ललित मेहरा, गंगा दत्त भट्ट, हरीश सिंह बिष्ट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे