पूर्व छात्रों ने स्ववैश कोर्ट का निर्माण कर प्रधानाचार्या को सौंपा

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज के 1970 बैच के कुछ पूर्व छात्रों की ओर से सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल में दो स्ववैश कोर्ट का निर्माण कर बीते रोज शनिवार को प्रिंसिपल ब्रदर हेक्टर पिंटो को सौंप दिया। बता दे 1970 बैच के इन छात्रों द्वारा संस्थान से उत्तीर्ण होने के 50 वर्ष पूरे होने पर किया। अरुण साह ने बताया सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल की स्थापना 1889 में हुई थी। कालेज के पूर्व छात्र देश-दुनिया में विभिन्न उच्च संस्थानों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पूर्व छात्रों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। एक उपाख्यान के साथ एक विषयांतर इस तथ्य की ओर इशारा करेगा। सेंट जोसेफ नैनीताल में शिक्षित नागपुर के गोलकीपर रिचर्ड एलन उस टीम का हिस्सा थे, जिसने ओलंपिक हॉकी खेलों में यूएसए को 24-1 से हराया था। रिचर्ड ने अकेले लक्ष्य को स्वीकार कर लिया, जब वह ऑटोग्राफ पर हस्ताक्षर करने के लिए किनारे पर चले गए। उन्होंने बताया पूर्व छात्रों ने विविधता लाकर शहर के खेल के बुनियादी ढांचे में योगदान किया। योगदान देने वाले पूर्व छात्रों में कमल सहदेव, मुक्तेश पंत, एफ शर्मा, टीके शाह, खुसरू दुबाश, अजीत के जैन, सुनील सिंघल, अरुण के सिंह, राजेश साह शामिल थे।

Advertisement