भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल में एन.एस.एस. का 56वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, एन.एस.एस. युवा शक्ति का सशक्त माध्यम है” – प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, “स्वच्छता और बेटी बचाओ जैसे संदेश युवाओं की जागरूकता का प्रमाण हैं” – माननीय डॉ. सरस्वती खेतवाल

नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) का 56वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सभी स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और अपने जोश, समर्पण तथा अनुशासन से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ जहाँ स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत और सद्भावना गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति और सामाजिकता से सराबोर कर दिया। तत्पश्चात विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार एन.एस.एस. की स्थापना युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावना जगाने के लिए हुई थी और आज भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वयंसेवी समाज निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।कार्यक्रम का दूसरा चरण आचार्य नरेंद्र देव मानव सम्मान संस्थान में आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुई। इस गरिमामयी अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल महोदया एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व एन.एस.एस. प्रभारी आदरणीय श्री गोविंद सिंह नयाल जी रहे। दोनों अतिथियों ने स्वयंसेवियों के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस क्रम में स्वयंसेवियों द्वारा जन जागरुकता रैली निकाली गई l तदुपरांत स्वयंसेवको द्वारा विद्यालयके आस पासके क्षेत्रमें स्वच्छताका कार्य किया गया । इसी क्रम में स्वयंसेवियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। स्वयंसेवियों ने लोक-नृत्य, गीत और विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण रहे दो सामाजिक विषयों पर प्रस्तुत नाटक –
पहला था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और दूसरा स्वच्छता अभियान।दोनों नाटकों ने समाज के ज्वलंत मुद्दों पर प्रभावशाली संदेश दिया, जिसकी सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम के दौरान कारण सिंह गैढ़ा ने एक सुंदर सी कविता से सबका ध्यान आकर्षित किया तो दूसरी ओर प्रियांशी द्वारा एनएसएस पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए । प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों का परिणाम इस प्रकार रहा –
निबंध प्रतियोगिता : काव्या जोशी – प्रथम, सुनैना – द्वितीय, वनहर– तृतीय।
भाषण प्रतियोगिता : वनहर – प्रथम, खुशी – द्वितीय, ममता – तृतीय।
क्विज प्रतियोगिता : सौरभ एवं मयंक – प्रथम, हिमांशु एवं तनुज – द्वितीय, कशिश एवं पल्लवी – तृतीय।
कार्यक्रम के अंत में माननीय डॉ. सरस्वती खेतवाल महोदया और आदरणीय श्री गोविंद सिंह नयाल जी ने अपने आशीष वचनों से स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय की शिक्षिका आदरणीय श्रीमती मुक्ता मैम ने भी स्वयंसेवियों की सराहना करते हुए उनकी ऊर्जा और सामाजिक समर्पण को बेमिसाल बताया।अंत में कार्यक्रम प्रभारी आदरणीय श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट मैम ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और स्वयंसेवियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी सुनैना द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। विद्यालय के सभी आदरणीय शिक्षकगण एवं सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता को और भी ऊँचाइयाँ प्रदान कीं।
समापन संकल्प गीत के साथ हुआ, जिसने सभी के हृदय में सेवा और समर्पण की अमिट छाप छोड़ दी।