38वे नेशनल गेम्स उत्तराखण्ड में शामिल हुए और पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।

नैनीताल l NCS हाइ एल्टीट्यूड बॉक्सिंग एकेडमी के तत्वाधान में 38 वे नेशनल गेम्स उत्तराखण्ड में शामिल हुए और पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण अजय कुमार NCS हाइ एल्टीट्यूड बॉक्सिंग एकेडमी द्वारा प्रस्तुत किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती खेतवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल, के कर कमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । अन्य विशिष्ट अतिथियों में ईशा साह, अनिल कुमार जोशी अधिवक्ता, कृपा बिष्ट, राखी साह, देविका पांडे, सुनील सिंग थापा, मुखर्जी निर्वान, प्रेम फर्त्याल व बॉक्सिंग एकेडमी के सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम में नैनीताल से ज्योति दुर्गा पाल कोच, सोनिया पांडे, सरिता, किरण आर्य, गीतांजलि चंद ताइक्वांडो प्रतिभागी, गरिमा शर्मा डुएथलॉन ट्रायथलॉन प्रतिभागी, मोनिका नयाल कब्बड्डी प्रतिभाग, नितेश राणा स्विमिंग प्रतिभागी, गौरव सिंह नयाल पैरालंपिक प्रतिभा आदि के लिए सम्मानित किया गया । सभी प्रतिभाग को सम्मानित कर उनके उज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया की आगे भी खिलाड़ी अपने देश राज्य व शहर को ऐसे ही गौरवान्वित करते रहेंगे ।